Bajaj Platina 110 NXT Launch: भारत की सबसे मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Bajaj अपनी नई बाइक को लांच कर दिया है, जो Bajaj Platina 110 NXT है। भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली बजाज कि यह बाइक है जिसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया है जो लुक्स में ही बेहतर नहीं है, बल्कि काफी सारे फीचर्स और दमदार इंजन शामिल है।
इस बाइक को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो टिकाऊ, सस्ती और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में है, तो चलिए जानते हैं Bajaj Platina 110 NXT Price In India? Bajaj Platina 110 NXT Review? Bajaj Platina 110 NXT Features? विस्तार से।
Design & Looks:

Design & Looks: बजाज कंपनी ने अपनी नई Platina 110 NXT को पहले से बेहतर डिजाइन दिया है, जो काफी ज्यादा स्पोर्टी और मस्कुलर लुक लगती है। इसमें नए ग्राफिक्स, ड्यूल टोन कलर स्कीम, नये LED DRL और फ्रंट हैंड लैंप जैसे कई सारे ऑप्शन दिया है जिससे इसका डिजाइन काफी ज्यादा मस्कुलर और क्लासिक लगता है।
यह तीन रंग और ग्राफिक्स में उपलब्ध है, Glossy Black With Blue Graphics, Glossy Grey With Green Headlights, Glossy Red With Graphics जैसे तीन रंग ग्राफिक में आती है।
Engine & Mileage:

Engine & Mileage: नई Platina 110 NXT में 115.45cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन देखने को मिलता है जो पावर और माइलेज में काफी बेहतर है। यह 9.81Nm का टोर्क और पैदा करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। जिससे यह बाइक ट्रैफिक में भी काफी ज्यादा स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिलती है, और शहर की गलियों और हाईवे पर भी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।
Bajaj कंपनी हमेशा से ही माइलेज के लिए जानी जाती है। इसी प्रकार नई Platina 110 NXT में भी बेहतर माइलेज देखने को मिलती है कंपनी दावा करती है, कि यह बाइक 1 लीटर में लगभग 80-90 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है, लेकिन असल में इसका माइलेज लगभग 75-80 km/l के बीच हो सकता है जो एक बहुत बड़ी बात है।
Safety & Comfort:

Safety & Comfort: बजाज ने अबकी बार नई Platina 110 NXT में खासकर सेफ्टी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा है क्योंकि इसमें फर्स्ट इन क्लास Anti Lock ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, और मजबूत फ्रंट फ्रॉक्स और सस्पेंशन, इसके रियल में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर, इसमें ABS सिस्टम दिया गया है जिसे अचानक ब्रेक लगने पर बाइक स्लिप नहीं होगी, और बेहतर कंट्रोल देखने को मिलेगा। बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक, रियल में 110mm ड्रम ब्रेक और फ्रेंड सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क मिलता है।
कंपनी ने नई Platina 110 NXT को इस तरह डिजाइन किया है जिससे राइडर को थकान महसूस ना हो। इसमें लंबी सीट, सॉफ्ट किशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर राइडिंग पोजीशन दी गई है। बाइक में एक नया डिजिटल एनालॉग एंड स्टेटमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसे जरूरी जानकारी जाती हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर, गैर इंडिकेटर, फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे की फीचर्स मौजूद है।
Price & Launch Date:

Price & Launch Date: बजाज कंपनी ने ऐसे बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया है। Platina 110 NXT को भारत में ₹74,200 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ है जो बेस्ट वेरिएंट Platina 110 से ₹2,656 रुपए ज्यादा है।
नई Platina 110 NXT को मई 2025 भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसे बजाज डीलरशिप पर उपलब्ध करा दिया गया है अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी बजाज शोरूम पर खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी बुकिंग करा सकते हैं।
Conclusion:
Conclusion: अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो कम कीमत में शानदार फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस, मस्कुलर लुक और माइलेज में भी दमदार हो तो, आपके लिए Bajaj Platina 110 NXT एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह बाइक में वह सभी सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जो काफी ज्यादा महंगी बाईको में देखने को मिलते हैं, और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा कम है। अगर आप इसको खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए सही विकल्प हो सकती है।
Read More: 2025 Yezdi Adventure Bike Launch: नये अपडेट वर्सन के साथ लॉन्च
Honda CB 650R: का टीजर हुआ लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत बारे में 2025
2025 Yamaha Aerox 155 Launch: नये कलर और फीचर्स के साथ लॉन्च