2025 Tata Altroz Facelift: जानी-मानी कंपनी Tata Motors एक बार फिर से अपनी हैचबैक Tata Altroz में बहुत सारे बड़े बदलाव लेकर आ रही है। इस बार 2025 Tata Altroz Facelift लांच होने जा रही है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे फीचर्स टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं, अल्ट्रोज में अब नए डिजाइन के हेडलैंप्स दिए गए हैं।
हालांकि कार का ओवरऑल सिल्हूट वही है, लेकिन टाटा मोटर्स ने इसे एक नया लुक देने के लिए कुछ हिस्सों में बदलाव किया है और इस तरह हमारे पास हेडलैंप्स का नया सेट है। इसी तरह इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार से।
2025 Tata Altoz Facelift Design & Interior:

2025 Tata Altoz Facelift Design & Interior: हमारी नई हैचबैक 2025 Tata Altoz Facelift के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसे काफी हद तक बदल दिया गया है, जैसे नई क्रोम ग्रिल सामने से ज्यादा चौड़ी और बोल्ड दिखने वाली ग्रिल दी गई है जो इसे बहुत ही ज्यादा मॉन्स्टर लुक देती है और इसमें रिडजोइंड एलईडी हैडलाइट्स दिए गए हैं, जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा शार्प और स्टाइलिश लुक प्रदान करते हैं। नए बंपर और फोग लैंप हाउसिंग मिलते हैं, 16 इंच डायमंड कट नये एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जो कार को काफी ज्यादा स्पोर्टी बना देते हैं।
2025 Tata Altoz Facelift Interior Design की बात करें तो इसमें अंदर बैठने ही आपको नया अनुभव मिलेगा क्योंकि इसके इंटीरियर में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है। जिसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम मिलता है जो Apple CarPlay और Android Auto स्पोर्ट के साथ आता है। 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड, एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जो ड्राइवर को काफी ज्यादा आराम देगी,
Engine & Mileage:

Engine & Mileage: 2025 Tata Altroz में पुरानी अल्ट्रोज के मुकाबले इंजन में काफी बदलाव किया गया है। जिससे परफॉर्मेंस में बहुत ही ज्यादा सुधार देखने को मिला है, जैसे 1.2L पेट्रोल में 88PS की पॉवर और 1199cc की क्षमता के साथ फाइव स्पीड मैनुअल 115Nm का टोर्क देने में सक्षम है।
Tata कंपनी हमेशा ही अपनी कार को एक माइलेज फ्रेंडली कार बनती है और इसी के साथ ही Tata ने नई Altroz में बेहतर माइलेज देने का दावा किया है, जैसे इसके 1.2L पेट्रोल में 19-20 kmpl का माइलेज देगी जो ट्रैफिक और ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से अलग हो सकता है।
Safety Features:

Safety Features: सबसे अहम बात आती है कार के सेफ्टी फीचर्स की तो भारतीय कंपनी Tata हमेशा अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स लाता रहता है जो बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, इसके साथ ही Tata ने अपनी नई Facelift में ऐसे बहुत सी सारे फीचर्स दिए हैं जो सेफ्टी के लिए जरूरी है, जैसे अगर आप इसका टॉप वैरियंट खरीदने हैं तो उसमें 6 एयरबैग देखने को मिलते है, ABS और EBD, इसके साथ ही हिल हॉल कंट्रोल, ADAS फीचर और रियल पार्किंग कैमरा का सेंसर जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
नई Altroz Facelift कई सारे वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा जैसे- XE, XM, XT, XZ XZ Plus, आदि। उसके साथ इसमें कई अलग-अलग रंग भी उपलब्ध है रेड, ब्लू, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट जैसे कई सारे रंग उपलब्ध हैं।
Price & Launch Date:

Price & Launch Date: सबसे पहले इस कार की कीमत की बात कर लेते हैं, तो यह पुरानी Altroz की कीमत के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी क्योंकि इसमें बहुत ही सारे नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं, तो इसके बेस मॉडल XE की कीमत ₹6.99 लाख रुपए होगी और XM ₹7.60 लाख, XT ₹8.40 लाख, XZ ₹9.30 लाख, XZ+ टॉप मॉडल की कीमत ₹10.49 लाख रुपए तक हो सकती है।
बात करें इसके लॉन्च डेट की तो अभी तक Tata ने इसके आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावना है कि यह जून 2025 तक लॉन्च हो सकती है और मई के अंतिम तक इसकी बुकिंग शुरू हो जायेगी।
Conclusion:
Conclusion: अगर आप एक प्रीमियम और लग्जरी हैचबैक कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं तो Tata की नई Altroz Facelift आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा अपग्रेड देखने को मिल रहे है। जैसे डिजाइन फीचर्स सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में यह कार काफी हद तक अच्छी है।
यह एक फैमिली कार है, जिसमें बहुत ही ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं, अगर आप कम कीमत में कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती है।
Read More: Volkswagen Golf GTI 2025: बुकिंग शुरू, प्रीमियम इंटीरियर के साथ लॉन्च